१] भक्ति का परिणाम क्या हे --------------भगवान के प्रेम की प्राप्ति !
२] काया निरोगी कैसे रहती है ------------सदाचार से !
३] बुद्धि निर्मल कैसे होती है -------------स्वाध्याय से !
४] ताप क्षीण कैसे होता है --------------क्रोध या दम्भ से !
५] सावधान किस से रहें -----------------मन तथा इन्द्रियों से !
६] वाणी पवित्र कैसे होती है -------------सत्य भावना से !
७] पापों का मूल क्या है ----------------स्वार्थ !
८] मन बस में कैसे हो -----------------अभ्यास और वैराग्य से !
९] ज्ञान का लक्षण क्या हे ---------------एकता और समता !
१०] कर्मों का प्रेरक कौन हे --------------अपने संस्कार !
११] उत्तम गति कैसे प्राप्त हो -------------सत्संग से !
